17-Apr-2022 08:11 PM
7845
बोकारो, 17 अप्रैल (AGENCY) केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने स्वास्थ्य, समाज कल्याण (पोषण) एवं शिक्षा से जुड़े के कार्य एक-दूसरे से जुड़ा बताते हुए आज कहा कि तीनों विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों को अंतर विभागीय बैठक कर लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनीति तैयार कर काम करना चाहिए।
श्री मुंडा ने रविवार को कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग अंतर विभागीय बैठक कर प्रदर्शन में सुधार लाएं। लक्ष्य प्राप्त नहीं होने की जड़ क्या है, इसका पता लगाना चाहिए। उन्होंने बोकारो जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों व शिक्षकों की संख्या के संबंध में भी जानकारी ली। साथ ही विद्यालयों में 24 घंटे बिजली – शुद्ध पेयजल जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने अधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
केंद्रीय मंत्री ने कोरोना काल को चुनौती के रूप में लेते हुए और ज्यादा काम करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के निर्धारित मापदंडों में जिला का प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन इसे और अच्छा करना है। उन्होंने कृषि - जल संसाधन, बुनियादी ढ़ांचा एवं वित्तीय समावेशन और कौशल विकास के तहत जिले के प्रदर्शन की समीक्षा की। श्री मुंडा ने कहा कि आगे आने वाली नई पीढ़ी के लिए देश की आजादी के 75 वी. वर्षगांठ पर देश के सभी जिलों में 75 अमृत सरोवर तैयार करने का लक्ष्य है। यह आकार में काफी बड़े होंगे, जिससे भू जल स्तर को रिचार्ज करने में काफी सहयोग होगा।...////...