आकाश का लक्ष्य फाइनल में जगह बनाना, संजीत, शिवा थापा, नरेंद्र और निशांत क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर
03-Nov-2021 05:22 PM 3726
नयी दिल्ली, 03 नवंबर (AGENCY) विश्व चैम्पियनशिप के अब तक इतिहास में पहले ही भारत का सातवां पदक पक्का कर चुके युवा मुक्केबाज आकाश कुमार अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखने और सर्बिया के बेलग्रेड में जारी 2021 एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे। इसके लिए हालांकि आकाश को गुरुवार को कजाकिस्तान के मखमुद सबिरखान की चुनौती को समाप्त करना होगा। भिवानी के रहने वाले 21 साल के मुक्केबाज ने टूर्नामेंट के 21वें संस्करण में मंगलवार को एक बड़ा उलटफेर करने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई है। आकाश ने रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता और वेनेजुएला के पदक के मजबूत दावेदार योएल फिनोल को एकतरफा अंदाज में 5-0 से करारी शिकस्त दी थी।दूसरी ओर, 20 वर्षीय युवा कजाख स्टार सबिरखान ने चैंपियनशिप में मंगलवार को पहले क्वार्टर फाइनलिस्ट ब्राजील के माइकल त्रिनिदादे को पछाड़कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^