आंध्र की जगन सरकार तीन साल पूरे होने पर वाईएसआरसीपी ने मनाया जश्न
30-May-2022 11:07 PM 6780
विजयवाड़ा, 30 मई (AGENCY) सत्तारुढ़ युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को भव्य आयोजन किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वी विजय साई रेड्डी ने केक काटा और दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी को पुष्पांजलि अर्पित की। इसी दौरान उन्होंने निर्धनों को कपड़े बांटे और पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में अन्नदानम का आयोजन किया। श्री रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि साल 2019 के चुनावों में वाईएसआरसीपी की जीत का श्रेय पार्टी कैडर की ईमानदारी और कड़ी मेहनत को दिया और उन्होंने साल 2024 के चुनावों में भी भारी बहुमत से जीतने के लिए कैडर का समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सामाजिक न्याय दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने तीन साल के कार्यकाल में 95 प्रतिशत चुनावी वादे पूरे किए हैं। राज्य सरकार लोगों के कल्याण और विकास केल लिए किए वादों को पूरा कर रही है सरकार लोगों के कल्याण और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इस अवसर पर पार्टी सांसद मोपीदेवी वेंकट रमना, एमएलसी डोक्का माणिक्य वरप्रसाद, एमएलसी मुरुगुडु हनुमंत राव, कल्पलता रेड्डी और वामशी कृष्ण उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^