30-May-2022 08:03 PM
8682
कोलकाता, 30 मई (AGENCY) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की न्यायपालिका पर की गयी टिप्पणी के मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के निर्देश सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को दिये।
राज्यपाल ने कहा है कि श्री बनर्जी न्यायालय ने एसएससी घोटाले की सीबीआई जांच कराने की आलोचना करके हद पार कर रहे हैं, इसे न ही नजरअंदाज किया जा सकता है और न ही बर्दाश्त किया जा सकता है।
राजभवन से मुख्य सचिव को भेजे गए एक पत्र में लिखा गया है, 'सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा यह कहा जाना कि न्यायपालिका की केंद्रीय सरकार के साथ मिलीभगत है, यह सरासर न्यायपालिका की बदनामी है, न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप है और उनका ऐसा कहना न्यायपालिका के प्रति उनके सम्मान में कमी को दर्शाता है।'
पत्र में लिखा गया, 'उनका दुस्साहसिक ढंग से यह चुनौती दिया जाना कि 'अगर आप सोचते हैं कि सच बोलने पर मेरे खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो मैं हजार बार सच बोलूंगा' यह दर्शाता है कि उनकी मानसिकता हमारे संवैधानिक सार के अनुरूप नहीं है। यह भूलना अज्ञानता है कि 'आप चाहे कितने भी बड़े क्यों न हो, कानून सबके ऊपर है।''
पत्र में आगे लिखा गया, 'इस तरह के बयान देना न्यायपालिका को धमकाना है। न्यायपालिका पर इस तरह के हमले चिंताजनक हैं क्योंकि ये लोकतंत्र के लिए की मौत की घंटी हैं। इस तरह का हानिकारक रुख कानून के शासन को कमजोर करने का प्रयास करता है और प्रचार करता है: 'कानून शासक का है।''
उल्लेखनीय है कि डायमंड हार्बर से सांसद श्री बनर्जी ने कहा था कि उन्हें ये कहते हुए शर्म महसूस हो रही है कि न्यायपालिका में एक या दो ऐसे लोग हैं, जो राज्य के हर मामले में सीबीआई जांच का आदेश दे रहे हैं। ये न्यायपालिका का केवल एक प्रतिशत है।...////...