आप का पंजाब में अभी शैशवकाल,करते हैं चंडीगढ की बात :विज
05-Apr-2022 07:39 PM 4965
चंडीगढ़, 05 अप्रैल (AGENCY) हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) अभी शैशव अवस्था में है,अभी उसके दांत तक नहीं टूटे और सरकार बनाकर चंडीगढ की बात करते हैं । श्री विज ने कहा कि पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ को लेकर जो प्रस्ताव पास किया वो राजनीतिक प्रस्ताव है। चण्डीगढ हमारा है । जब तक हमें एसवाईएल का पानी नहीं मिलता, हिन्दी भाषी क्षेत्र नहीं मिलते तब तक हम अपनी मांग पर डटे रहेंगे। श्री विज आज यहां विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा रखे प्रस्ताव पर बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि वह इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। श्री विज ने कहा कि पंजाब सरकार जनती है कि उसने रियायतें व वायदा करके सत्ता हथियाई है और वो वायदे पूरे नहीं कर सकते है। पंजाब के हालात श्रीलंका जैसे होने वाले हैं इसलिए अपने प्रदेश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस मुददे को छेड़ने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा,‘‘हमें इसको समझना चाहिए कि चार दिन की पार्टी अभी शिशुकाल में हैं और जिनके अभी दूध के दांत भी टूटे नहीं, और बातें चण्डीगढ की करते हैं।’’ गृह मंत्री ने हरियाणा वासियों के परिश्रम की प्रंशसा करते हुए कहा कि हरियाणा मेहनतकश लोगों का प्रदेश है और हरियाणा ने करके दिखाया है। जब 1966 में हरियाणा व पंजाब बना, तो हरियाणा की हालत ठीक नहीं थी लेकिन हरियाणा के लोगों ने हरियाणा को संवारा, तरक्की की बुलंदियों तक पहुंचाया और आज हालत ये है कि हम पंजाब से बडे नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘हमारी इकोनोमिक ग्रोथ पंजाब से ज्यादा है और आज हमने पंजाब से बडा बन कर दिखाया है।’’ श्री विज ने कहा कि सदन का यह स्वरूप देखकर आज मुझे अच्छा लग रहा है कि अपनी सब राजनीतिक विचारधाराओं को भुलाकर इस मुदे पर लडने के लिए साथ खडे हैं । जब तक इन सारे मुदों का एकल फैसला नहीं होगा, हरियाणा यहां डटा रहेगा और चण्डीगढ से हरियाणा (अंगद) का पैर लगा रखा है और हरियाणा (हमारा) के पैर को कोई उखाड नहीं सकता। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि चण्डीगढ को लेकर पंजाब का रुख चिंता का विषय है। पंजाब द्वारा पास किए गए प्रस्ताव के कारण हरियाणा की भावना को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1980 में 91 किलोमीटर तक एस.वाई.एल नहर बन गई थी और 90 प्रतिशत तक इसका काम पंजाब में पूरा हो गया था परंतु पंजाब के चुने हुये जनप्रतिनिधियों ने हमेशा सिस्टम को चैलेंज किया है। हमें 3.5 एमएएफ पानी देने का बात हुई है और भाखड़ा से जो पानी मिल रहा है उसमें भी लगातार कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पानी का संकट भी आ सकता है। श्री दलाल ने जोर देते हुए कहा कि हमें एस.वाई.एल का पानी ही नही बल्कि इस पानी को इतने दिन तक इस्तेमाल करने के लिए पंजाब से मुआवजा भी मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी लोगों को एकत्रित होकर इस लड़ाई को लड़ना चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^