पंजाब मान कैरोलिन रोवेट
05-Apr-2022 08:07 PM 4881
ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त से लंदन-चंडीगढ के बीच सीधी उड़ान शुरू करने का आग्रह चंडीगढ़, 05 अप्रैल (AGENCY) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त कैरोलिन रोवेट से लंदन से चंडीगढ़ के लिए सीधी उड़ानों को प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने का मुद्दा ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष उठाने का आग्रह किया है। श्री मान से मंगलवार को दोपहर शिष्टाचार भेंट करने के दौरान कैरोलिन रोवेट ने कहा कि वह निश्चित रूप से उड़ानें शुरू करने का यह मुद्दा ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त के समक्ष उठाएंगे, जिससे ब्रिटेन में रहने वाले पंजाबी लोगों के अलावा उसके पड़ोसी देशों में बसने वाले लोग भी पंजाब और ब्रिटेन की निर्बाध यात्रा कर सकें। उन्होंने श्री मान को भारी जनादेश हासिल करने के लिए भी बधाई दी। श्री मान ने कैरोलिन रोवेट को बताया कि चण्डीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लोगों की बढ़ती माँग को पूरा करता है। चण्डीगढ़ हवाई अड्डे में बोइंग 777 जैसे बड़े और चौड़े हवाई जहाज़ों को संभालने के लिए बुनियादी सुविधाएं कैंट-आई.आई.बी इंस्ट्रूमैंट लैंडिंग सिस्टम होने के अलावा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के प्रबंधन के लिए नवीनतम हवाई अड्डा बुनियादी ढाँचे से लैस है। मुख्यमंत्री को पराली जलाने और बायोमास प्रबंधन के खतरे से निपटने के लिए नवीनतम तकनीकों के बारे में अवगत करवाते हुए कैरोलिन रोवेट ने इन क्षेत्रों में प्रौद्यौगिकी प्रदान करने पर गहरी रूचि ज़ाहिर की, क्योंकि ब्रिटेन के पास इन अहम मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए सबसे उन्नत महारत है। उन्होंने राज्य खेल यूनिवर्सिटी के साथ आपसी तालमेल के आधार पर कुछ नए कोर्स शुरू करने के लिए अपनी इच्छा ज़ाहिर की, जिससे दोनों तरफ के विद्यार्थियों को बढिय़ा अंतरराष्ट्रीय अभ्यासों के द्वारा खेल विज्ञान को अपनाकर खेल शिक्षा, खेल प्रौद्यौगिकी, खेल प्रबंधन और खेल कोचिंग को प्रोत्साहित किया जा सके और विद्यार्थियों को खेलों के उन्नत कोर्स से लैस किया जा सके। श्री मान ने प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार सार्थक रूप से पंजाब के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित बनाने के लिए इन पहलों का स्वागत करेगी। मुख्यमंत्री और कैरोलिन रोवेट दोनों ने आपसी हितों के कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^