आप के सांसद पंजाब का रुका हुआ धन जारी करवायेंगे: चीमा
09-May-2024 09:33 PM 5219
दिड़बा (संगरूर) 09 मई (संवाददाता) पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को दिड़बा निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और दावा किया कि केंद्र में नवगठित सरकार में आप की अहम भूमिका होगी। आप नेताओं ने कहा कि केंद्र में गठबंधन की सरकार बनने पर पंजाब के साथ भेदभाव बंद होगा और आप के सांसद केंद्र द्वारा रोका गया धन खुद जारी करेंगे। मीत हेयर ने कहा कि केंद्र में बनने जा रही नयी सरकार में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में आप अहम भूमिका निभायेगी। हेयर ने कहा कि देश में अब तक हुये तीन चरणों के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 400 सीटों के दावे की हवा निकल गयी है और पंजाब में भाजपा को भारी झटका लगेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को संगरूर सीट के लिये उम्मीदवार ढूंढने में इतना समय लग गया कि अब वह चुनाव प्रचार के दौरान पूरे निर्वाचन क्षेत्र को कवर भी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले ही पंजाब, खासकर संगरूर में अपनी हार स्वीकार कर ली है। दिड़बा से विधायक और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इस मौके पर कहा कि मीत हेयर जहां संसद में संगरूर का प्रतिनिधित्व करेंगे, वहीं अन्य सीटों पर भी आप उम्मीदवार बड़ी जीत हासिल करेंगे और पिछली केंद्र सरकारों द्वारा पंजाब के साथ किये गये भेदभाव को खत्म करेंगे। उन्होंने कहा कि आप नवगठित केंद्र सरकार में भागीदार होगी और आरडीएफ और स्वास्थ्य सेवाओं के लिये रोका गया धन तुरंत जारी किया जायेगा, जिससे पंजाब में विकास की गति तेज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^