01-Apr-2024 07:39 PM
1337
रायबरेली 01 अप्रैल (संवाददाता) आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) रायबरेली ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 1684 कोचों का उत्पादन कर रेलवे बोर्ड द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त किया है।
अधिकृत प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि इन 1684 कोचों में विभिन्न प्रकार के कोच हैं जिसमें पहली बार निर्मित मेमू के आठ कोच, वातानुकूलित 3टीयर के 240 कोच, 2टीयर के 202 कोच, 3टीयर इकोनोमिक के 271 कोच, दीनदयालु के 332 कोच, पार्सलवैन, तेजस के 58 कोच, एसी चेअरकार, स्लीपर के 341 कोच, भारत गौरव आदि कोचों का निर्माण किया गया है, निर्मित कोचों में 953 एसी कोच तथा 731 नॉन एसी कोच है। कुल उत्पादित कोचों में से 57 प्रतिशत वातानुकूलित कोच हैं, जो निर्माण कार्य की दक्षता और गुणवत्ता को दर्शाता है।...////...