आशी और सिद्धि के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
09-Apr-2025 11:30 PM 5468
लखनऊ 09 अप्रैल (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह और आशी शमसेरी ने डा. केएल गर्ग मेमोरियल आइटा सीएस-7 (अंडर-18) टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में एक दूसरे के सामने होंगे, वहीं बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश के रोहिन राज, अभ्युदय, अनुरुद्ध व पश्चिम बंगाल के लवम मखारिया ने अंतिम चार में प्रवेश किया जबकि दूसरी वरीय उत्तर प्रदेश के मेहर एस.खोसला और चौथी वरीय अग्रिम साहू उलटफेर का शिकार हो गए। विजयंत खंड स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश की सिद्धि सिंह ने दमदार सर्विस और उम्दा स्ट्रोक की बदौलत उत्तर प्रदेश की वनिशा को 6-0, 6-2 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में दूसरी वरीय आशी शमसेरी ने शानदार फोरहैंड शॉट व बेहतरीन कोर्ट कवरेज की बदौलत चौथी वरीय उत्तर प्रदेश की गीति‍का को 6-0, 6-1 से पराजित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^