28-Jul-2022 08:53 PM
5466
भोपाल, 28 जुलाई (AGENCY) केंद्र सरकार के नशामुक्त भारत अभियान में मध्यप्रदेश के देश भर में अव्वल आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में जागरुकता प्रसारित कर नशामुक्ति की ओर आगे बढ़ा जाएगा और शराब नीति भी ऐसी बनाएंगे कि जहां संशोधन आवश्यक होगा वहां किया जाएगा।
श्री चौहान ने अपने बयान में कहा कि शराब और अन्य सभी नशे मनुष्य को बर्बाद करते हैं, इसलिए जरूरी है कि नशे के खिलाफ समाज के साथ मिलकर अभियान चले। मध्यप्रदेश में यह अभियान प्रारंभ हुआ है। सरकार का प्रयास रहेगा कि जागरुकता पैदा करके प्रदेश को नशा मुक्ति की तरफ ले जाएं।
उन्होंने कहा कि इस जन-जागरण को आगे ले जाने की आवश्यकता है इसलिए प्रदेश सरकार दोनों स्तरों पर काम करेगी। कैसे जनजागृति पैदा करके, नशे से लोगों को दूर करें और प्रदेश को नशा मुक्त बनाएं। शराब नीति भी ऐसी बनाएंगे कि जहां संशोधन आवश्यक होगा, निश्चित तौर पर संशोधन करेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि शराब के अलावा अन्य नशों के खिलाफ भी अभियान जारी रहेगा।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी लगातार नशा मुक्ति के लिए प्रयत्न करती रहती हैं। उनसे और समाज के बाकी लोगों से बात करके इस दिशा में लगातार प्रयास किए जाएंगे। भारत सरकार की जो अपेक्षा है, नशा मुक्ति की उस दिशा में भी मध्यप्रदेश लगातार प्रयास जारी रखेगा।...////...