08-Oct-2021 11:22 PM
4408
नयी दिल्ली, 08 अक्टूबर (AGENCY) तालिबान के कब्जे से पूर्व अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे डा. अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने देश के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी को ‘गद्दार’ करार देते हुए कहा है कि हमारे और तालिबान के बीच हुआ समझौता कमजोर था।
डा. अब्दुल्ला शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 में बोल रहे थे। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को ‘गद्दार’ करार देते हुए श्री अब्दुल्ला ने कहा,“हमारे अपने तंत्र में इतनी सारी खामियां थीं, एक के बाद एक बुरा चुनाव, गनी सरकार लोगों पर भरोसा नहीं कर रही थी और उनके और नेतृत्व के बीच अविश्वास, भ्रष्टाचार कुछ कारक थे जिनकी वजह से देश आज इस हालत में पहुंच गया है। इसके साथ ही जब अमेरिका ने दोहा समझौते के तहत तालिबान के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, तो उसमें शांति तथा स्थिरता के जिस तत्व की बात कही गई थी , वह भी एक कमजोर पहलू था।...////...