अभ्यास का सफल परीक्षण, राजनाथ ने दी बधाई
27-Jun-2024 11:15 PM 1345
नयी दिल्ली, 27 जून (संवाददाता) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने उड़ीसा की चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट 'अभ्यास' के लगातार छह और परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही अभ्यास के सिस्टम के दस परीक्षण सफल परीक्षण पूरे हो गए। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि ये ​परीक्षण बेहतर रडार क्रॉस सेक्शन, विज़ुअल और इन्फ्रारेड वृद्धि प्रणालियों के साथ किए गए थे। परीक्षणों के दौरान, बूस्टर के सुरक्षित लॉन्च, लॉन्चर क्लीयरेंस और सहनशक्ति प्रदर्शन को कवर करने वाले विभिन्न उद्देश्यों को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया था। आधे घण्टे के अंतराल में एक के बाद एक दो प्रक्षेपण किए गए, जो न्यूनतम रसद के साथ संचालन में आसानी का प्रदर्शन करते हैं। सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने उड़ान परीक्षण देखा। अभ्यास को डी आर डी ओ के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान, बेंगलुरु द्वारा डिजाइन किया गया है, और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और लार्सन एंड टुब्रो के माध्यम से विकसित किया गया है। यह हथियार प्रणालियों के अभ्यास के लिए एक यथार्थवादी खतरे का परिदृश्य प्रस्तुत करता है। यह स्वदेशी प्रणाली एक ऑटो पायलट, विमान एकीकरण, उड़ान-पूर्व जांच और स्वायत्त उड़ान के लिए एक लैपटॉप-आधारित ग्राउंड कंट्रोल सिस्टम की मदद से स्वायत्त उड़ान के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें उड़ान के बाद के विश्लेषण के लिए उड़ान के दौरान डेटा रिकॉर्ड करने की सुविधा भी है। बूस्टर को एडवांस्ड सिस्टम्स लेबोरेटरी और नेविगेशन सिस्टम को रिसर्च सेंटर इमारात द्वारा डिजाइन किया गया है। अभ्यास अब उत्पादन के लिए तैयार है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 'अभ्यास' के परीक्षणों के लिए डीआरडीओ, सशस्त्र बलों और उद्योग जगत की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सफल परीक्षण वैज्ञानिकों और उद्योग के बीच तालमेल का उल्लेखनीय प्रमाण है। ​रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत ने सफल उड़ान परीक्षण से जुड़ी टीमों को बधाई दी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^