शानदार सफलता हासिल करते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया
05-Nov-2021 11:12 AM 4613
रायपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल यानी डीपीएस रायपुर के क्या 12वीं के बच्चों ने नीट 2021 में बेहतर प्रदर्शन किया है । मेडिकल में प्रवेश के लिए देश की सबसे बड़ी परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए उल्लेखनीय रैंक हासिल की और विद्यालय का गौरव बढ़ाया।डीपीएस के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि विद्यालय की सानवी श्रीवास्तव ने 658 अंकों के साथ आल इंडिया रैंक 2904, तनीषा श्रीश्रीमाल ने 651 अंकों के साथ 3801, अपूर्व बिसेन 644 अंक असगर अली नकवी ने 611 अंक प्राप्त कर आल इंडिया स्तर पर 5000 के अंदर अपनी रैंक सुरक्षित की। सफलता के बाद यह कहते हैं शिक्षक इन बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद और ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के साथ छात्रों के यह उपलब्धि सचमुच अभूतपूर्व है। सभी रैंकर्स ने अपनी इस सफलता का श्रेय डीपीएस रायपुर की उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली को दिया। कोरोना महामारी के दौर में इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि नीट की यह उपलब्धि पूर्व के वर्षों की तरह काबिलेतारिफ तो है ही साथ ही साथ आगामी छात्रों के प्रेरणादायक भी है। छात्रों की सफलता भविष्य के लिए डीपीएस के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। नीट 2021 में छात्रों के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर प्रो वाइस चेयरमैन बलदेव सिंह भाटिया, महासचिव विजय शाह और प्रबंधन के सदस्य पुखराज जैन ने भी शुभकामनाएं देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। विजय शाह ने कहा कि विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में अनूठी सफलता विद्यालय परिवार के लिए सचमुच गर्व का विषय है। हमें विश्वास है कि इनकी उपलब्धि आगामी बैच के छात्रों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध होगी। गौरतलब है कि कोरोनावायरस संक्रमण काल में बच्चों की नियमित कक्षाएं नहीं लग रही हैं और घर बैठे हुए हैं आनलाइन ही पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में नीट जैसे कठिन परीक्षा में इस तरह के अंक लाना अपने आप में काबिले तारीफ माना जा रहा है school Achieved success..///..achieved-stupendous-success-achieved-remarkable-ranks-and-brought-laurels-to-the-school-326527
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^