03-Nov-2021 11:06 AM
3460
रायपुर | में इन दिनों अन्य राज्यों से रेलवे स्टेशन में आने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। एक बार फिर से त्योहारी सीजन में कोरोना के केस में लगातार बढ़ोत्तरी होने से प्रशासन चितिंत है। रायपुर रेलवे स्टेशन में पिछले तीन दिनों के भीतर 2,189 यात्रियों की कोरोना जांच की गई, इसमें चार यात्री पाजिटिव निकले है। इन यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया है।
कोरोना संक्रमण बढ़ते देखकर रेलवे प्रशासन अलर्ट है, इसलिए रायपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर कोरोना की जांच बढ़ाने के साथ ही बाहर से यहां आने वाले एक-एक यात्रियों की हालिया कोरोना जांच रिपोर्ट देखी जा रही है।जिनके पास रिपोर्ट नहीं है, उन्हें बिना जांच के बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। इससे पहले दस दिन में 9,208 यात्रियों की जांच की गई थी, जिसमें छह यात्री कोरोना पाजिटिव निकले थे।
टीकाकरण की रफ्तार होगी तेज, त्योहार से पहले पहुंची आठ लाख वैक्सीन
प्रदेश में टीकाकरण अधिक से अधिक करने पर स्वास्थ्य विभाग फोकस कर रहा है। इसके मद्देनजर मंगलवार को आठ लाख वैक्सीन की खेप विशेष विमान से राजधानी पहुंची।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डाक्टर वीआर भगत ने बताया कि सुबह एक लाख कोवैक्सीन की खेप पहुंची है। वहीं शाम सात बजे के करीब सात लाख कोविशील्ड की खेप आई है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन परिवहन के लिए मौजूद बड़ा वाहन खराब होने की वजह से छोट वाहन से परिवहन किया गया।शाम को आए सात लाख कोवैक्सीन के 48 से अधिक बाक्स को तीन खेप में परिवहन कर राज्य टीका भंडार गृह में लाकर सुरक्षित रखा गया है।
Corona
positive..///..corona-investigation-at-raipur-railway-station-four-passengers-found-positive-326393