अधीर रंजन ने मुर्मू से मांगी माफी
29-Jul-2022 09:41 PM 7860
नयी दिल्ली 29 जुलाई (AGENCY) लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर उनसे माफी मांगते हूए कहा है कि उनसे भूल हुई है और उन्होंने ज़ुबान फिसलने के कारण गलत शब्द का इस्तेमाल किया है और इसके लिए वह क्षमा प्रार्थी हैं। श्री चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा , “ मैंने राष्ट्रपति पद के लिए जिस गलत शब्द का इस्तेमाल किया है वह भूल से उच्चरित हुआ है और इसके लिए मुझे खेद है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह मुझसे ज़ुबान फिसलने के कारण चूक हुई है और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं और आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप मेरी क्षमा याचना को स्वीकार करें।” गौरतलब है कि श्री चौधरी ने राष्ट्रपति के लिए अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया था जिसको लेकर के भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा श्री चौधरी से देश की महिलाओं और आदिवासियों से माफी मांगने की मांग की। इसकी वजह से पिछले दो दिन से संसद में जबरदस्त हंगामा हो रहा है और कोई कामकाज नहीं हो पाया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^