20-Feb-2024 08:42 PM
7543
रांची, 20 फरवरी (संवाददाता) झारखंड के
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि आज हमारी सरकार गिरिडीह की धरती पर 'अबुआ आवास योजना' का लाभ जरूरतमंद परिवारों को देने पहुंची है आज तीन जिला बोकारो, धनबाद और गिरिडीह के 35 हजार से ज्यादा आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने आज गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित "अबुआ आवास योजना" के अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में अपने सम्बोधन में कहा कि यह झारखंड वासियों के लिए विडंबना है कि यहां का कोयला देश को रोशन कर रहा है लेकिन इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी कच्चे मकान अथवा झुग्गी-झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग-समुदाय के बीच जाकर उनकी स्थिति और रहन-सहन को समझने का प्रयास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के सोच और किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इन सभी वर्ग-समुदायों के आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक व्यवस्था को हमारी सरकार मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की इस पावन भूमि पर कोयला, सोना, यूरेनियम, तांबा, लोहा, पत्थर सहित कई महत्वपूर्ण खनिज-संपदा प्रचुर मात्रा में मौजूद है परंतु इन खनिज संपदाओं का लाभ यहां की बुनियादी व्यवस्थाओं को नहीं मिल पाया। आज हमारी सरकार सभी मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और मजबूत करने का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने अगले तीन महीना में 9 लाख जरूरतमंद आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 3 महीने के भीतर 9 लाख गरीब परिवारों को एक साथ अबुआ आवास योजना का लाभ देंगे, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन यापन करने वाले लोगों के दु:ख दर्द को नजदीक से समझने का कार्य किया है। हम विकास की राह में खड़े अंतिम पायदान के व्यक्ति तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचने का कार्य करेंगे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रखंड एवं जिला मुख्यालय के पदाधिकारी ने ग्राम-पंचायत तथा घर-घर पहुंचकर लोगों के समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया है। हमारी सरकार का प्रयास है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत की जाए।...////...