अग्निपथ को लेकर भारत बंद: हिसार के टोल प्लाजा पर किसानों, युवाओं का कब्जा, मुफ्त कराया
20-Jun-2022 07:22 PM 7401
हिसार, 20 जून (AGENCY) केंद्र की सेना में संविदा भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ हरियाणा के हिसार जिले में युवाओं ने किसानों के साथ मिलकर ‘भारत बंद‘ के दाैरान आज रामायण टोल प्लाजा पर कब्जा कर लिया और इसे मुफ्त करवा दिया। प्रदर्शनकारी टोल पर धरना देकर बैठ गए। इस अवसर पर किसान नेता दशरथ मलिक ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर इस योजना के खिलाफ रामायण टोल प्लाजा को मुफ्त करवाया गया है। प्रदर्शनकारियों के कारण काफी बसें अपने निर्धारित रूट पर नहीं जा सकीं। उकलाना में युवाओं ने सुरेवाला चौक पर प्रदर्शन किया। इसके बाद युवा तिरंगा यात्रा निकाल प्रदर्शन करते हुए उकलाना तहसील की ओर निकले। युवाओं ने चार किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए उकलाना थाना प्रभारी बलवंत सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। शहर में प्रदर्शन के बाद युवाओं ने एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। फतेहाबाद में युवाओं ने सुबह लाल बत्ती चौक को जाम कर दिया और रोड पर ही धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान सड़कों पर लंबा जाम लग गया। कुछ युवाओं ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले दो सालों से सेना में कोई भर्ती भी सरकार ने नहीं निकाली है और अब एक नयी योजना शुरू कर दी है। इस योजना के तहत उन्हें चार साल नौकरी करने के बाद वापस घर भेज दिया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^