20-Jun-2022 07:47 PM
8271
चंडीगढ़, 20 जून (AGENCY) हरियाणा में काेरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों में सोमवार को वृद्धि देखी गई। राज्य में 684 ऐसे नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,10,283 हो गई है, लेकिन राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अभी तक 9,96,559 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के सक्रिय मामले इस समय 3080 हैं। इस महामारी से राज्य में अब तक 10,621 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में इस समय कोरोना संक्रमण दर 7.03 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.64 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.05 फीसदी है।
हरियाणा में अन्य जिलों की अपेक्षा गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। नए मामलों में गुरुग्राम से 463, फरीदाबाद में 117, हिसार 13, सोनीपत दो, करनाल दस, पंचकूला 34, अम्बाला एक, पानीपत सात, सिरसा चार, रोहतक दस, कुरुक्षेत्र पांच, भिवानी छह, रेवाड़ी दो, झज्जर छह तथा फतेहाबाद और पलवल काेरोना के दो-दो मामले आये। में एक-एक, करनाल और झज्जर, रेवाड़ी में दो-दो, रोहतक, जींद में तीन-तीन, कैथल सात और चरखी दादरी में काेरोना के छह मामले आये। यमुनानगर, महेंद्रगढ़, जींद, कैथल, चरखी दादरी और नूंह में कोरोना वायरस का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
राज्य में अभी तक कुल 4,38,26,727 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें 2,35,60,392 लोगों को कोरोना की पहली तथा 1,93,86,707 को दूसरी डोज दी जा चुकी है।...////...