अहमदाबाद, 01 दिसंबर (AGENCY) गुजरात के खेड़ा ज़िले में आज एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि खेड़ा के नज़दीक अहमदाबाद- मुंबई हाई वे पर वात्रक नदी के पुल के निकट एक तेजरफ़्तार कार सड़क के डिवाइडर से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में कार सवार चार लोगों में से एक की मौक़े पर ही मौत हो गयी जबकि एक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी कार सवार सुरेंद्रनगर के निवासी बताए गए हैं और वे वडोदरा जा रहे थे।...////...