अहमदाबाद, 01 दिसंबर (AGENCY) गुजरात के राजकोट में आज एक युवक ने अपने बड़े भाई की बैट से प्रहार हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि शहर के कुवाड़वा औद्योगिक क्षेत्र में एक चप्पल फ़ैक्टरी में काम करने वाले सावन ने आपसी कहासुनी के बाद अपने साथ ही रहने वाले बड़े भाई पवन के सिर में बैट से प्रहार कर हत्या कर दी। दोनो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले बताए गए हैं और वर्षों से राजकोट में रहते थे। पवन शादी शुदा था जबकि हत्यारा सावन अविवाहित है। पुलिस मामले की विस्तृत पड़ताल कर रही है।...////...