06-Nov-2024 10:36 AM
2411
मुंबई, 06 नवंबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की नई फिल्म आजाद का टीजर रिलीज हो गया है।
फिलम आजाद में अजय देवगन के साथ डायना पेंटी ,अमन देवगन और राशा थडानी नजर आएंगे। फिल्म आजाय का टीजर फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, हर जंग में, हर बहादुर योद्धा के साथ, एक वफादार घोड़ा जरूर रहा है। आजाद का टीजर रिलीज हुआ, जनवरी 2025 में बड़े पर्दे पर रोमांस का नजारा देखें।
इस टीजर में महाराणा प्रताप को दिखाया गया है, जिन्होंने 40 हजार की एक खतरनाक दुश्मन सेना का सामना केवल आठ से नौ हजार सैनिकों के साथ किया। टीजर में महाराणा प्रताप के घोड़े पर फोकस किया गया है। टीजर में उसे ‘हाथी जितना लंबा’, ‘मोर की तरह पतली गर्दन वाला’ और ‘बिजली की तरह तेज’ बताया गया है। फिलम ‘आजाद’ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की बॉलीवुड में पहली फिल्म है।...////...