अजय मिश्रा की बर्खास्तगी को लेकर जालौन के पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
17-Dec-2021 09:34 PM 8806
उरई 17 दिसंबर (AGENCY) केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पत्रकारों को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी के विरोध में उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में पत्रकारों ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। यहां डिस्ट्रिक प्रेस क्लब के तत्वाधान में जिलाधिकारी कार्यालय में एकजुट होकर पत्रकारों ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की । जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में पत्रकारों ने अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और लोकतंत्र का चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को सुरक्षा दिये जाने की मांग की। पत्रकारों ने कहा कि क्या पत्रकार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी से सवाल नहीं कर सकते हैं यदि सवाल किए जाने से अजय मिश्रा इस तरीके से अमर्यादित हो जाएं तो उन्हें संवैधानिक पद पर बैठने का कोई भी अधिकार नहीं है। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब मांग करता है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को जल्द से जल्द मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में आए दिन पत्रकारों के साथ घटित होने वाली घटनाओं को रोके जाने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए । किसी भी अप्रिय घटना में पत्रकार की मृत्यु हो जाने पर उसके आश्रित परिजनों को नौकरी दी जाए एवं पत्रकारों का हेल्थ कार्ड बनाकर निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की जाए ,इसके अलावा देश के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों की गाड़ियों को टोल फ्री किया जाए। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज राजा ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि यदि जल्द से जल्द अजय मिश्रा की बर्खास्तगी नहीं की जाती है तो पत्रकार संघ एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। इस दौरान पत्रकार विनय गुप्ता अनिल कुमार सैनी अशोक पुरवा अजय श्रीवास्तव प्रदीप त्रिपाठीपंकज पांडे मोहित चौरसिया मनोज जाटव अलीम सिद्धकी पुष्पेंद्र गोस्वामी विक्रम सिंह देवेंद्र कुशवाहा अवधेश संजय गुप्ता दूरदर्शन शत्रुघ्न प्रमोद पाल शैलेंद्र अफसर गोविंद आशीष से भरे सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^