13-May-2025 12:03 AM
5754
जयपुर, 12 मई (संवाददाता) महाराष्ट्र में पुणे की अजिंक्य डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के चलते राजस्थान के विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और वर्तमान में यहां राज्य के तीन सौ से अधिक विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं।
यूनिवर्सिटी के आउटरीच प्रोग्राम के सिलसिले में जयपुर आई अजिंक्य डीवाई पाटिल ग्रुप की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डा कमलजीत कौर ने सोमवार को यहां मीडिया को बताया कि उन्होंने 130 एकड़ में फैली यूनिवर्सिटी के अत्याधुनिक कैंपस, पाठ्यक्रम में किए गए सुधार, कॉर्पोरेट भागीदारी, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ वैश्विक विस्तार के बारे में बताया कि हमारे यहां प्रत्येक स्टूडेंट पर फोकस पर उनकी प्रतिभा को पहचाना जाता है। उन्होंने करीब सौ प्रतिशत प्लेसमेंट बताते हुए कहा कि इस बार 44 लाख का अधिकतम पैकेज और करीब 12 लाख का एवरेज पैकेज रहा है। प्लेसमेंट की तैयारी प्रथम वर्ष से ही कराई जाती है। डेलोलाइट, पेटीएम, एल एंड टी सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों साथ इंडस्ट्री कॉलोब्रेशन किए गए हैं।...////...