भजनलाल की जोधपुर स्थापना दिवस एवं बुद्ध पूर्णिमा पर शुभकामनाएं
12-May-2025 08:32 AM 7690
जयपुर 12 मई (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर के स्थापना दिवस और बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। श्री शर्मा ने सोशल मीडिया पर जोधपुर के स्थापना दिवस शुभकामनाएं देते हुए कहा "शौर्य से परिपूर्ण इतिहास, वीरता की अमर गाथाओं और गौरवशाली परंपराओं से सुशोभित सूर्यनगरी जोधपुर के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।" उन्होंने कहा " प्रभु के असीम आशीर्वाद से यह ऐतिहासिक नगर अपने गौरवशाली अतीत की विरासत संजोते हुए निरंतर प्रगति के नए अध्याय रचता रहे। साथ ही यहां के समस्त नागरिकों का जीवन सुख, समृद्धि और वैभव से परिपूर्ण हो, मेरी यही प्रार्थना है।" इसी तरह मुख्यमंत्री ने "आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।" उन्होंने कहा" इस पावन अवसर पर आइए, हम संकल्प लें कि महात्मा बुद्ध द्वारा प्रतिपादित करुणा, सत्य, अहिंसा और शांति के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे। उनकी शिक्षाओं के माध्यम से समरस, शांतिपूर्ण और न्यायसंगत समाज के निर्माण में अपना सार्थक योगदान देंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^