12-Oct-2024 07:51 PM
6541
मुंबई, 12 अक्टूबर (संवाददाता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को राज्य के लोगों को दशहरा और विजयादशमी के अवसर पर शुभकामनाएं दीं।
श्री पवार ने एक संदेश में कहा, 'इस वर्ष की विजयादशमी हम सभी के जीवन में सफलता, प्रसिद्धि, खुशी, समृद्धि, स्वास्थ्य और उत्साह लाए।' उन्होंने यह भी कहा, 'विजयादशमी या दशहरा हम सभी के लिए खुशी और प्रेम का त्योहार है। विजयादशमी समाज में बुरी प्रवृत्तियों को नष्ट करके अच्छी प्रवृत्तियों की जीत का जश्न मनाने का दिन है। यह असत्य को सत्य से, अज्ञान को ज्ञान से, शत्रु को पराक्रम से, दुश्मन को प्रेम से, अनित्य को शाश्वतता से जीतने का संकल्प लेने का दिन है। सत्य की हमेशा जीत होती है, यह विश्वास इस त्योहार के माध्यम से प्राप्त होता है।...////...