12-Oct-2024 07:36 PM
8831
जम्मू, 12 अक्टूबर (संवाददाता) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि कनाडा में एक दुखद सड़क दुर्घटना में मारे गए जम्मू के युवक का पार्थिव शरीर 18 अक्टूबर को उसके पैतृक स्थान पहुंचेगा।
गौरतलब है कि रत्नुचक, जम्मू के उदय प्रताप सिंह चरक की कनाडा में एक दुर्घटना में जान चली गयी थी।डॉ. सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “लंबे कठिन प्रयासों के बाद, रत्नुचक, जम्मू के उदय प्रताप सिंह के मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और मृत्यु पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया है।” उन्होंने लिखा, ”परिवार को यह जानकर राहत मिलेगी कि मृतक का पार्थिव शरीर 18 अक्टूबर को भारत पहुंचने की संभावना है। विदेश मंत्रालय के साथ-साथ कनाडा के वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास का तहे दिल से आभार।...////...