14-Jun-2022 09:07 PM
7962
बेंगलुरु 14 जून (AGENCY) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को कहा कि अक्षय पात्रा और इसकी सहायक संस्थानों ने कोविड-19 काल में व्यथित लोगों 25 करोड़ भोजन की थाली वितरित की।
श्री कोविंद ने कहा कि विद्यालयों में खाने की मुहिम श्रील प्रभुपाद से प्ररित है जिनकी इच्छा थी कि कृष्ण मंदिर के 10 मील के दायरे में कोई भूखा ना रहे खासतौर पर बच्चे।
श्री कोविंद ने यहां वैकुंठ हिल में श्री राजाधिराज गोविंदा मंदिर के लोकार्पण समारोह में कहा,“यह पहल देश भर के सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन 18 लाख से अधिक बच्चों को ताजा, पौष्टिक भोजन खिलाती है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे मानवीय-सहायता-कार्यक्रमों से समाज के सभी वर्गों को लाभ हुआ है।
राष्ट्रपति ने कहा कि हिंदु धर्म का सबसे महत्वपूर्ण चिन्ह मंदिर है। एक ओर मंदिर पवित्र स्थल होते हैं। उपासक परमात्मा की उपस्थिति का अनुभव करते हैं। इस तरह की जगह पर आकर कोई भी दुनिया और उसके शोर को पीछे छोड़ सकता है और शांति महसूस कर सकता है।
उन्होंने कहा कि दूसरी ओर मंदिर उपासना के स्थल से बहुत ज्यादा है। मंदिर कला, वास्तुकला, भाषा और ज्ञान परंपराओं के संगम स्थल या पवित्र संगम की तरह हैं।...////...