अलवर में कनिष्ठ लिपिक की गाड़ी से साढ़े सात लाख रुपए बरामद
20-Apr-2022 11:22 PM 2582
अलवर 20 अप्रैल (AGENCY) राजस्थान के अलवर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आज तिजारा नगरपालिका के कनिष्ठ लिपिक सोमदत्त शर्मा की गाड़ी से साढ़े सात लाख रुपए बरामद किए गए हैं। अलवर ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह ने बताया कि ब्यूरो के अलवर कार्यालय को एक सूचना प्राप्त हुई की तिजारा नगरपालिका के कनिष्ठ लिपिक सोमदत्त शर्मा रिश्वत की भारी राशि लेकर जा रहे हैं अगर अभी कार्रवाई हो सकती है तो उनके कब्जे से रिश्वत की राशि बरामद की जा सकती है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र सिंह को भेजकर गाड़ी को अहिंसा स्थल तिजारा पर रोका और गाड़ी की जांच की तो उसमें साढ़े सात लाख रुपए बरामद हुए। पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह यह राशि प्लाट का पैसा देने के लिए ले जाई जा रही थी, उनकी बात को नोट कर लिया गया है इसका सत्यापन होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^