कैंसर के प्रति जागरूता बढ़ाने के लिए 19 मई को एब्डॉमिनल कैंसर डे का आयोजन-मिश्रा
20-Apr-2022 09:22 PM 8506
जयपुर, 20 अप्रैल (AGENCY) आमजन तक पेट के कैंसर के प्रति जागरूता बढ़ाने के लिए इस बार भी एब्डॉमिनल कैंसर डे का आयोजन आगामी 19 मई को एब्डॉमिनल कैंसर ट्रस्ट और आईआईईएमआर के तत्वाधान में किया जाएगा। आईआईईएमआर के निदेशक मुकेश मिश्रा ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मई का महीना एब्डॉमिनल कैंसर डे मंथ के रूप मे मनाया जाएगा। अवेयरनेस इज पॉवर थीम पर वैश्विक आयोजन आयोजित होंगे। जिनकी शुरूआत एक मई को अवेयरनेस इज पॉवर साइकिलिंग राइड के साथ होगी। इसी क्रम में 15 मई को जयपुर एबीसीडी (एब्डॉमिनल कैंसर डे) वॉकिंग फेस्टिवल, 19 मई को अवेयरनेस इज पावर टॉक शो और 22 मई को एबीसीडी हैल्थ कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एब्डॉमिनल कैंसर डे के संस्थापक डॉ. संदीप जैन ने बताया कि कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण एब्डॉमिनल कैंसर है। दुर्भाग्य से पेट की बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी के चलते एब्डॉमिनल कैंसर के मामले का समय रहते पता नहीं चलता और लोग इसके जोखिम से अंजान रहते हैं, इसलिए कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे आम कारण एब्डॉमिनल कैंसर बन गया है, दुनिया में कैंसर से होने वाली मौतों के शीर्ष दस कारणों में से छह किसी न किसी प्रकार के एब्डॉमिनल कैंसर के कारण हैं। आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल, असमय खान पान की वजह से न केवल हमारी दिनचर्या अस्तव्यस्त हुई है बल्कि स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि आज 90 से 95 प्रतिशत कैंसर पर्यावरण और लाइफ स्टाइल सम्बन्धि कारणों और केवल पांच से दस प्रतिशत हेरिडिटरी जेनेटिक्स (वंशानुगत) के कारण होता है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^