02-Dec-2024 08:39 PM
5741
अमरोहा, 02 दिसंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गैरहाजिर रह कर ड्यूटी के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के आरोपी दो दरोगाओं समेत आठ पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक प्रविंद्र मलिक, महिला उपनिरीक्षक विजेता तोमर, मुख्य आरक्षी नीरज, आरक्षी विनोद कुमार, आदित्य पुण्डीर, विजय, अखिलेश तथा थाना अमरोहा देहात में तैनात मुख्य आरक्षी संदीप समेत आठ पुलिसकर्मियों को अनाधिकृत रूप से ड्यूटी से गैरहाजिर रहने के परिणामस्वरूप अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, अकर्मण्यता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।...////...