अमेरिका ने ब्लिंकन और ऑस्टिन की कीव यात्रा की पुष्टि की
25-Apr-2022 02:48 PM 8837
वाशिंगटन, 25 अप्रैल (AGENCY) अमेरिका ने विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन की रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करने के बाद उनकी कीव की यात्रा की पुष्टि की है। दोनों मंत्रियों के यूक्रेनी क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद अमेरिका ने उनकी यात्रा की घोषणा की है। सीएनएन ने विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि कीव में श्री ब्लिंकन और श्री ऑस्टिन ने श्री जेलेंस्की, विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा, रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव और गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की से लगभग 90 मिनट की द्विपक्षीय बैठक की। यात्रा के दौरान अमेरिकी अधिकारियों ने श्री जेलेंस्की से कहा कि अमेरिकी राजनयिक यूक्रेन लौटेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में स्लोवाकिया में राजदूत ब्रिजेट ब्रिंक को सोमवार को बाद में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा यूक्रेन में अमेरिकी राजदूत नामित किया जाएगा। यह पद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन के समय 2020 की शुरुआत से ही खाली पड़ा है। विदेश विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका ने यूक्रेन के लिए अपना समर्थन दोहराया और उनके युद्ध प्रयासों में मदद के लिए सैन्य वित्तपोषण में 71.3 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद देने का वादा किया है। इसमें से लगभग आधा पैसा यूक्रेन को जायेगा, जबकि बाकी नाटो सदस्यों और अन्य क्षेत्रीय सहयोगियों के बीच विभाजित किया जायेगा। इसके अलावा, अमेरिका कीव को 16.5करोड़ डॉलर के गोला-बारूद बेचेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^