कराची यूनिवर्सिटी में विस्फोट तीन चीनी नागरिकों सहित चार की मौत
26-Apr-2022 10:37 PM 3446
इस्लामाबाद 26 अप्रैल (AGENCY) पाकिस्तान में कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस संस्थान के बाहर मंगलवार को हुए विस्फोट में मारे गए चार लोगों में तीन चीनी नागरिक शामिल हैं। समाचार पत्र डॉन ने यहां यह जानकारी दी। सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) मुश्ताक अहमद महार ने मुख्यमंत्री मुराद अली शाह के साथ एक टेलीफोन बातचीत में मरने वालों की संख्या की पुष्टि की। यह विस्फोट दोपहर करीब ढाई बजे एक वैन में हुआ। यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता ने विस्फोट में तीन चीन के नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है। विस्फोट में मारे गए लोगों की पहचान कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के निदेशक हुआंग गुइपिंग, डिंग मुपेंग, चेन सा और खालिद के रूप में हुई। प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में दो अन्य वांग युकिंग और हामिद घायल हुए हैं। टेलीविजन फुटेज में आग की लपटों में एक सफेद वैन दिखाई दे रही है,मलबे से धुएं के गुबार उठते हुए देखा गया हैं जबकि आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूटी हुई हैं। जब यह घटना हुई, वैन वाणिज्य विभाग के बगल में स्थित कन्फ्यूशियस संस्थान की ओर मुड़ती हुई दिखाई दी। मीडिया से बात करते हुए, डीआईजी (पूर्व) मुकद्दस हैदर ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि वैन हॉस्टल से निकलने के बाद संस्थान की ओर जा रही थी। फुटेज में घटना स्थल पर मौजूद पुलिस और बचाव सेवा भी दिखाई दे रही है। डीआईजी ने हालांकि, कहा कि विस्फोट की प्रकृति के बारे में निश्चित रूप से कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है और विस्फोट की प्रकृति की पुष्टि बम निरोधक दस्ते द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद ही होगी। मुख्यमंत्री ने इस बीच आतंकवाद निरोधी विभाग और एसएसपी (पूर्व) को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिए है। उन्होंने घायलों को डाउ यूनिवर्सिटी अस्पताल में स्थानांतरित करने और कराची के आयुक्त को रिपोर्ट सौंपने को कहा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^