28-Dec-2021 09:13 PM
8582
डेनवर (अमेरिका) 28 दिसंबर(AGENCY) अमेरिका में कोलराडो के डेनवर में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंधगोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और एक पुलिस सहित कम से कम तीन लोग घायल हो गये।
यह घटना सोमवार को घटित हुई और इस दौर पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया।अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार अधिकारी अभी तक हमलावर की पहचान नहीं कर पाये हैं। अधिकारी इस घटना की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी पॉल एम पाज़ेन ने मीडिया को बताया कि इस तरह की घटनाएं कई जगहों पर हुई है। उन्होंने कहा, "यह छुट्टियों का समय है। इस प्रकार की घटना होना हमारे समुदाय के लिए सामान्य नहीं है।"
उन्होंने कहा कि मध्य डेनवर में शाम पांच बजे के बाद गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और एक पुरुष घायल हो गया। उन्होंने कहा कि चार महत्वपूर्ण स्थानों पर गोलीबारी की घटना सामने आयी है।
एक अन्य स्थान पर हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीसरे स्थान पर हुई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।...////...