पाकिस्तानः इमरान खान की पार्टी में आंतरिक कलह
29-Dec-2021 07:49 PM 5391
इस्लामाबाद, 29 दिसंबर (AGENCY) पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में चल रहे आंतरिक मतभेदों के बीच खैबर पख्तूनख्वा के उच्च शिक्षा मंत्री कामरान बंगश ने पेशावर शहर के महापौर का टिकट एक व्यापारी को बेचने के आरोप में अपनी ही पार्टी के नेता अरबब मोहम्मद अली को कानूनी नोटिस भेज दिया है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार पेशावर के महापौर का टिकट एक व्यापारी को बेचने और अब तक कुल राशि में से दो करोड़ रुपये प्राप्त करने के आरोप में उच्च शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को मोहम्मद अली को कानूनी नोटिस भेजा था। मोहम्मद अली पेशावर के पीटीआई एमएनए के भाई हैं। उन्होंने पेशावर से मेयर सीट के लिए पीटीआई टिकट के लिए आवेदन किया था लेकिन पार्टी ने अबू धाबी के एक व्यापारी रिजवान बंगश को टिकट दिया है। इसके बाद अरबब मोहम्मद अली ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि राज्यपाल शाह फरमान और उच्च शिक्षा मंत्री कामरान बंगश सहित पीटीआई के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने रिजवान बंगश को पार्टी का टिकट सात करोड़ रुपये में बेचा है। रिजवान, जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजलुर रहमान (जेयूआईएफ), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और कौमी वतन पार्टी (क्यूडब्ल्यूपी) के संयुक्त उम्मीदवार से महापौर का चुनाव हार गये थे। स्थानीय न्यूज के अनुसार रिजवान के हारने के पीछे कई कारण थे लेकिन उनमें से पीटीआई नेतृत्व की एकजुटता न होना इसका एक प्रमुख कारण था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^