28-May-2022 11:31 PM
8547
श्रीनगर 28 मई (AGENCY) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया।
कश्मीर में पिछले चार दिन में पांच मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने छह संदिग्ध पाकिस्तानियों से 12 आतंकवादियों को मार गिराया है।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में पुलिस द्वारा प्राप्त विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आतंकवादी विरोधी अभियान शुरू किया था। इस दौरान यह मुठभेड़ हुई।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, “जैसे ही तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की । इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सैनिकों ने भी गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।”
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षकविजय कुमार ने दोनों की पहचान अनंतनाग के इश्फाक अहमद गनी और अवंतीपोरा के यावर अयूब डार के रूप में की। उन्होंने कहा, "मारे गए दोनों आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़े हुए थे। दोनों कई आतंकवादी वारदातों में शामिल थे।"
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इश्फाक मार्च, 2020 से और यावर दिसंबर 2021 से आतंकवादी वारदातों में सक्रिय था।
दक्षिण कश्मीर में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बलों के सफल अभियान ने दक्षिण कश्मीर में एचएम कैडर को एक बड़ा झटका दिया है और आगामी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए आतंकवादी कैडरों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।"
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। कश्मीर के आईजीपी ने संयुक्त बलों को बिना किसी क्षति के पेशेवर तरीके से आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए बधाई दी।...////...