कश्मीर: मनोज सिन्हा ने की दिवंगत टीवी कलाकार अमरीन के परिजनों से मुलाकात
29-May-2022 06:26 PM 5385
श्रीनगर, 29 मई (AGENCY) केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बडगाम जिले में आतंकवादी हमले में मारी गयी टीवी कलाकार एवं यूट्यूबर अमरीन भट के घर पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गत बुधवार को बड़गाम जिले में चडूरा इलाके के हुशरू गांव में हुई आतंकवादी हमले में टीवी कलाकार अमरीन की मौत हो गयी थी। उपराज्यपाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अमरीन के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उपराज्यपाल ने ट्वीट किया कि “ हमने अमरीन भट के परिवार के सदस्यों से बडगाम में उनके आवास पर मुलाकात की। उनके परिजनों ने बताया कि वह दृढ़ विचारों वाली महिला थीं । प्रशासन की ओर से उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। हम अमरीन की अदम्य भावना को हमेशा याद रखेंगे।” श्री सिन्हा ने दिवंगत अमरीन के पिता खजीर मोहम्मद भट, उनकी बहन और भाभी से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। इसी दौरान उन्होंने हमले में घायल हुए अमरीन के भतीजे (10) फरहान जुबैर से भी मुलाकात की। गौरतलब है कि अमरीना भट पर उसके 10 वर्षीय भतीजे के साथ 25 मई को उसके घर के बाहर आतंकवादियों ने हमला किया था। हमले में गंभीर रूप से जख्मी अमरीन की श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी थी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती ने भी 27 मई को अमरीन के घर जाकर शोक जताया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^