09-Apr-2022 11:56 PM
2529
श्रीनगर, 09 अप्रैल (AGENCY) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि युवाओं को गुमराह करने वाले अंदरूनी चरमपंथी वैचारिक अभियानों के साथ-साथ बाहरी अभियानों को समाप्त करना भी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि युवाओं सहित पूरे समुदाय की जिम्मेदारी है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले लोगों से दूरी बनायें और ऐसे लोगों का पर्दाफाश करें।
श्री सिन्हा ने बारामूला के पट्टन में सेना के चिनार कोर द्वारा आयोजित “सही रास्ता” कार्यक्रम में उत्तरी कश्मीर के सैकड़ों उत्साही युवाओं, नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, “युवा मन में शांति, निस्वार्थ सेवा और समाज की प्रगति के आदर्शों के प्रति सहज आकर्षण होता है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने युवा आबादी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सहायक बुनियादी ढांचे, योजनाओं और नीतियों को बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।”
“सही रास्ता” कार्यक्रम को जीवन बदलने वाली प्रक्रिया बताते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि यह युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलने का एक अवसर है, जो उन्हें एक नेक और सफल जीवन जीने का सही रास्ता दिखाता है।
उपराज्यपाल ने कहा, “भूमिगत के साथ-साथ जमीनी चरमपंथी वैचारिक अभियानों को विफल करना आवश्यक है, जो हमारे युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। युवाओं और पूरे समुदाय की जिम्मेदारी है कि आतंकवाद को सही ठहराने या उसे माफ करने वालों को अलग-थलग और बेनकाब करें।”
इस अवसर पर उपराज्यपाल ने एसएसपी बारामूला सहित कार्यक्रम के विभिन्न संयोजकों और उपलब्धियां हासिल करने वाले अन्य युवाओं को सम्मानित किया।...////...