10-Apr-2022 08:46 PM
6853
जम्मू 10 अप्रैल (AGENCY) जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इंटेलिजेंस एजेंसी (एसआईए) ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के एक मास्टरमांइड आतंकवादी को धन जुटाने और वित्तीय सहायता पहुंचाने के मामले रविवार को कई स्थानों पर छापेमारी की।
इस संबंध में एसआईए के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।
यह मामला लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान स्थित अन्य आतंकवादी संगठनों द्वारा धन जुटाने और भारत में जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में आतंकवाद फैलाने के लिए आपराधिक साजिश के तहत भेजने से संबंधित है।
प्रवक्ता ने कहा,“जांच और तकनीकी सबूतों से पता चला है कि पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर का एक आतंकवादी अपने कैडरों और सहयोगियों को केंद्र शासित प्रदेश और देश के अन्य हिस्सो में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है।”
उन्होंने कहा,“तकनीकी साक्ष्य और बैंकिंग लेनदेन के लिए दिल्ली में तीन, फरीदाबाद में एक और जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो स्थानों और व्यक्तियों की पहचान की गई है।”
प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी साक्ष्यों से इस बात की पुष्टि होती है कि वे पाकिस्तान स्थित मास्टरमाइंड के लगातार संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा, “तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड, मोबाइल फोन और दस्तावेजों जैसी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं और जब्त की गई हैं। मामले की जांच जारी है।...////...