23-Feb-2024 10:48 AM
7301
दुबई 23 फरवरी (संवाददाता) रूस की अन्ना कलिंस्काया दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के महिला एकल मुकाबले में उलटफेर करते हुए अमेरिका की कोको गॉफ को 2-6, 6-4, 6-2 हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई।
गुरुवार को यहां खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गॉफ ने कलिंस्काया पर पहले सेट 2-6 से जीता। लेकिन उसके बाद कलिंस्काया ने बेहरीन खेल का मुजाहिरा करते हुए अगले दाे सेट 6-4, 6-2 से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
कलिंस्काया का सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्विटेक से होगा। उन्होंने चीन की किन्वेन झेंग को 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
कलिंस्काया ने उलटफेर के बाद कोर्ट पर कहा, “मैं यहां अपने खेल से बहुत खुश हूं। वह एक महान खिलाड़ी है, एक महान फाइटर है।” उन्होंने कहा, “मैं आखिरी तक तनाव महसूस कर रही थी इसलिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेलने और आक्रामक बने रहने का प्रयास किया।
उन्होंने स्वियाटेक के साथ मुकाबले को लेकर कहा, “मैं कल मैच के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने एकल में उसके खिलाफ कभी नहीं खेला है। मैं निश्चित रूप से इस मुकाबले का इंतजार कर रही हूं।...////...