भारतीय पुुरुष और महिला टीम टेटे चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में
21-Feb-2024 08:01 PM 3944
बुसान 21 फरवरी (संवाददाता) भारतीय पुरुष और महिला टीमें बुधवार को अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर विश्व टीम टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं। पुरुष टीम ने कजाकिस्तान को 3-2 से तथा महिला टीम ने इटली को 3-0 से हराया। आज यहां खेले गये पुरुष वर्ग के मुकाबले में हरमीत देसाई पहले मैच में किरिल गेरासिमेंको से 3-2 से हार गये। इसके बाद दूसरे एकल मुकाबले में शरत कमल ने अलान कुरमांगालियेव से दो गेम पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज कर भारत को बराबरी पर ला दिया। जी साथियान ने फिर 3-1 की आसान जीत से भारत को बढ़त दिला दी। शरत कमल अपना दूसरा एकल मैच में किरिल से 1-3 से हार गये। निर्णायक मैच में हरमीत ने संयम के साथ खेलते हुए 3-1 की जीत दर्ज कर पुरुष टीम को प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचा दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^