15-Jul-2022 11:28 PM
5847
जम्मू, 15 जुलाई (AGENCY) पूर्व गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की छोटी बेटी, डॉ रुबिया सईद शुक्रवार को पहली बार टाडा कोर्ट में आठ दिसंबर, 1989 के अपने अपहरण मामले में पेश हुई।
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख और अलगाववादी नेता यासीन मलिक इस मामले के मुख्य आरोपी हैं।
अदालत के सूत्रों ने बताया कि यासीन मलिक पर उसके साथियों के साथ आठ दिसंबर 1989 को रुबिया सईद के अपहरण का आरोप है।
सूत्रों ने कहा, "टाडा कोर्ट जम्मू ने रूबिया सईद को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था और निर्देशों के अनुसार, वह शुक्रवार सुबह जानीपुर स्थित उच्च न्यायालय परिसर में अदालत में पेश हुई।"
इस मामले में यासीन मलिक के अलावा अली मोहम्मद मीर, मोहम्मद जमान मीर, इकबाल अहमद, जावेद अहमद मीर, मोहम्मद रफीक, मंजूर अहमद सोफी, वजाहत बशीर, मेहराज-उद-दीन शेख और शौकत अहमद बख्शी भी आरोपी हैं।...////...