अपना दल (एस) ने जारी की तीन उम्मीदवारों की सूची
27-Jan-2022 01:54 PM 1875
लखनऊ 27 जनवरी (AGENCY) केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी अपना दल (एस) ने गुरूवार को विधानसभा चुनाव के लिये तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इससे पहले पार्टी ने रामपुर की स्वार सीट से पार्टी प्रत्याशी का नाम सार्वजनिक किया था। पार्टी प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर अपना दल (एस) की दूसरी सूची में कानपुर नगर की घाटमपुर (सुरक्षित) सीट से सरोज कुरील को टिकट दिया गया है जबकि फरूखाबाद में कायमगंज (सु) विधानसभा पर डा सुरभि और बहराइच के नानपारा क्षेत्र से राम निवास वर्मा अपना दल (एस) के उम्मीदवार होंगे। इससे पहले पार्टी ने 23 जनवरी को अपनी पहली सूची में रामपुर के स्वार विधानसभा से हैदर अली खान को टिकट देने का ऐलान किया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^