झांसी: कोविड प्राेटोकॉल का पालन करते हुए सादगी से हुआ नामांकन
27-Jan-2022 08:30 PM 1972
झांसी 27 जनवरी (AGENCY) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गुरुवार को वीरांगना नगरी झांसी में छह उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार आज छह उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया लेकिन किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया। झांसी सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व वर्तमान विधायक रवि शर्मा ,बबीना विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक राजीव सिंह पारीछा एवं समाजवादी पार्टी के यशपाल सिंह यादव ने नामांकन दाखिल किया। मऊरानीपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तिलकचंद्र अहिरवार ने पर्चा भरा। गरौठा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान विधायक जवाहर लाल राजपूत एवं गरौठा विधानसभा क्षेत्र दो बार विधायक रह चुके समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दीपनारायण सिंह यादव ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सभी प्रत्याशियों ने मीडिया से बात करते हुए अपनी अपनी जीत का दावा किया किया व अपनी पार्टी की नीतियों का बखान किया। सदर विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि शर्मा ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया और उनकी प्रस्तावक नगर निगम की पूर्व महापौर किरण वर्मा रहीं। बबीना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव के प्रस्तावक वीर सिंह नरवरिया रहे। वही भारतीय जनता पार्टी के बबीना प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा के प्रस्तावक अमर सिंह कुशवाहा रहे। मऊरानीपुर विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तिलक चंद्र अहिरवार ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया। उनके प्रस्तावक सपा के जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल रहे। गरौठा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी जवाहर लाल राजपूत के प्रस्तावक देवेश पालीवाल रहे। गरौठा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव ने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया एक सेट के प्रस्तावक रविंद्र प्रकाश अड़जरिया एवं दूसरे सेट के प्रस्तावक जनक सिंह गौर रहे। नामांकन प्रक्रिया पर कोरोना का असर भी साफ दिखायी दिया और प्रत्याशी बिना समर्थकों के हुजूम और वाहनों की कतारों के नामांकन स्थल पर कोविड प्रोटाेकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए पहुंचे। इस दौरान उम्मीदवारों के साथ प्रस्तावकों के साथ नाममात्र के ही समर्थक दिखायी दिये और वह भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नजर आये। उम्मीदवारों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रत्याशी प्रस्तावक एवं अधिवक्ता के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष सादगी से नामांकन दाखिल किए। इससे पहले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अपने समर्थकों के हुजूम के साथ नामांकन करने के लिए आते थे और जुलूस में जन समर्थन जुटाकर अपनी ताकत का एहसास कराते थे लेकिन इस बार एक तरह से सन्नाटे में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^