18-Jul-2022 09:38 PM
4427
नयी दिल्ली/ लखनऊ,18 जुलाई (AGENCY) अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के सांसद पकौड़ी लाल कोल के साथ सोमवार को नयी दिल्ली स्थित संसद भवन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में मतदान किया।
श्रीमती पटेल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के कार्यकाल समापन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विदाई समारोह में उन्हें स्मृति स्वरूप भेंट की जाने वाली सिग्नेचर बुक में अपने हस्ताक्षर अंकित करते हुए कहा कि श्री कोविंद का प्रेरणादायी व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों को ऊर्जा प्रदान करता रहेगा।
श्रीमती पटेल राजग के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की नामांकन प्रक्रिया में भी शामिल हुईं।
इसी बीच, उत्तर प्रदेश विधानसभा में अपना दल (एस) के समस्त 12 विधायकों ने लखनऊ स्थित विधानभवन के तिलक हाल में श्रीमती मुर्मू के समर्थन में अपने वोट डाले।
पार्टी के सभी 12 विधायक पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नेतृत्व में विधान भवन के तिलक हॉल पहुंचे। यहां पर सभी विधायकों ने राजग उम्मीदवार श्रीमती मुर्मू के समर्थन में वोट डाला।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पटेल के मार्गदर्शन में सभी विधायकों ने राजग उम्मीदवार श्रीमती मुर्मू को वोट दिया। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि श्रीमती मुर्मू भारी अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी।...////...