17-Jul-2022 11:00 PM
7419
नयी दिल्ली 17 जुलाई (AGENCY) मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन तथा ग्वालियर और जबलपुर निकायों में जबरदस्त जीत हासिल करने से कांग्रेस गदगद है और वह इन परिणामों को आने वाले चुनाव में पार्टी के लिए अच्छा संकेत मान रही है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर स्थानीय जनता तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि भाजपा के धनबल को धत्ता बताते हुए पार्टी ने ग्वालियर में 57 साल बाद और जबलपुर में 27 साल बाद नगर निगम चुनाव में जीत के झंडे गाड़े हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, “मप्र नगर निकाय चुनावों में सराहनीय और साहसी प्रदर्शन के लिए मप्र कांग्रेस के सभी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को बधाई। भाजपा सरकार के चौतरफा हमलों, धन-बल के बावजूद आपकी जी-तोड़ मेहनत ने आज ग्वालियर नगर निगम में 57 साल बाद व जबलपुर में 23 साल बाद कांग्रेस का झंडा गाड़ कर इतिहास रच दिया। जनमुद्दों पर संघर्ष व जनसेवा के मूलमंत्र के साथ मैदान में डटे रहिए, आने वाले समय में गांव-गांव, नगर-नगर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की जनहितैषी व देश को जोड़ने वाली विचारधारा का परचम लहराएगा।”
कांग्रेस संचार विभाग की प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जबरदस्त जीत से वह बहुत प्रसन्न है और इससे ज्यादा खुशी की बात उनके लिए कुछ नहीं है।...////...