अशरफ गनी राष्ट्रपति का पद छोड़ेंगे, अफगानिस्तान में बनेगी अंतरिम सरकार
15-Aug-2021 04:12 PM 1677
काबुल 15 अगस्त (AGENCY) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी संभवत: आज ही अपनी सत्ता छोड़ देंगे और एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। अल अरबिया समेत अन्य मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक श्री गनी ने राष्ट्रपति भवन में तालिबान के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में उस समय यह संकेत दिया जब तालिबान के लड़ाकों ने राजधानी काबुल में प्रवेश करने के बाद शहर को अपने घेरे में ले लिया। तालिबान के काबुल में प्रवेश करने के बाद उसके एक प्रतिनिधिमंडल ने काबुल में राष्ट्रपति भवन में श्री गनी और नाटो तथा अमेरिकी बल के अधिकारियों के साथ एक बैठक में भाग लिया। तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम काबुल शहर के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।” इससे पहले अफगानिस्तान के कार्यवाहक आंतरिक मंत्री अब्दुल सत्तार मिर्जकवाल ने एक बयान में कहा कि काबुल पर हमला नहीं होगा और सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्वक होगा। रिपार्टों के मुताबिक तालिबानी नेता मुल्ला गनी बरादर देश में सत्ता की कमान संभालेंगे। इस बीच काबुल में अमेरिकी दूतावास के ऊपर धुएं उठते देखे गये। बताया गया है कि दूतावास के कर्मचारियों द्वारा संवेदनशील दस्तावेजों को जलाने से यह धुंआ उठा। ब्लैकहॉक और चिनूक हेलीकॉप्टरों को भी दूतावास के लिए उड़ान भरते और दूतावास और हवाई अड्डे के बीच चक्कर लगाते देखा गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^