14-Aug-2021 04:53 PM
4452
संयुक्त राष्ट्र, 14 अगस्त (AGENCY) संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तालिबान से अफगानिस्तानी सरकारी बलों के खिलाफ हमलों को तुरंत रोकने और अफगानिस्तान एवं इसके नागरिकों के हितों के लिये अच्छे उद्देश्य के साथ बातचीत की ओर लौटने का आह्रान किया है।
श्री गुटेरेस ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति तेजी से नियंत्रण से बाहर होती जा रही है और मानवीय ज़रूरतें बढ़ती जा रही हैं।
अफगानिस्तान में विदेशी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान के हमले बढ़ गये हैं। तालिबान ने अब तक अफगानिस्तान के 34 प्रांतीय राजधानियों में से लगभग आधे और इस दक्षिण एशियाई देश के लगभग दो-तिहाई हिस्से पर नियंत्रण कर लिया है। तालिबान के शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से महज 50 किलोमीटर दूर तक पहुंचने की रिपोर्टें सामने आई हैं। तालिबान ने अफगानिस्तान के दूसरे सबसे शहर कंधार और तीसरे सबसे बड़े शहर हेरात पर कब्जा कर लिया है।
श्री गुटेरेस ने कहा, ‘लंबे समय तक संघर्ष की मार झेल चुका अफगानिस्तान एक बार फिर इसमें फंसता जा रहा है। यह संघर्ष यहां लंबे से हिंसा प्रभावित लोगों के लिये एक भयानक त्रासदी है।”
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि शहरों और कस्बों पर नियंत्रण के लिए तालिबान और अफगानिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई बहुत नुकसान पहुंचा रही है और इसकी कीमत नागरिकों को चुकानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा, “मैं सभी पक्षों से संघर्ष के भारी नुकसान और नागरिकों पर इसके प्रभाव पर ध्यान देने का आह्रान करता हूं। उन सभी को नागरिकों की रक्षा के लिये अधिक से अधिक प्रयास करने चाहिए।”
श्री गुटेरेस ने कहा कि वह इन रिपोर्टों से बहुत दुखी हैं कि तालिबान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से महिलाओं और पत्रकारों को निशाना बनाकर मानवाधिकारों का हनन कर रहा हैं।
उन्होंने कहा, “यह बहुत भयावह और हृदयविदारक है कि अफगानिस्तानी लड़कियों और महिलाओं ने जिन अधिकारों को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की हैं, वे उनसे छीने जा रहे हैं।...////...