10-Jun-2022 11:15 PM
7204
नयी दिल्ली, 10 जून (AGENCY) देश के औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल में सालाना आधार पर 7.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी, जो औद्योगिक वृद्धि दर का आठ महीने के उच्च स्तर है। इस उछाल में मुख्य योगदान तुलना का आधार निम्न होना है क्योंकि पिछले वर्ष इसी माह कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण औद्योगिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थीं।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन माह में सभी क्षेत्रों में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर अच्छी रही।
अप्रैल 2022 के महीने के त्वरित अनुमान के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आधार 2011-12) 135.1 रहा। अप्रैल 2022 में खनन, विनिर्माण और बिजली क्षेत्रों के औद्योगिक उत्पादन के सूचकांक 116.0 , 132.5 और 194.5 अंक के साथ सालाना आधार पर इन क्षेत्रों में क्रमश: 7.8 प्रतिशत ,6.3 प्रतिशत और 11.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाते हैं।
रिसर्च नाइट फ्रैंक इंडिया के निदेशक विवेक राठी ने कहा, "अप्रैल 2022 में 7.1% औद्योगिक उत्पादन वृद्धि को पिछले वर्ष कोविड की दूसरी गंभीर लहर के दौरान के अपेक्षाकृत निम्न तुलनात्मक आधार का समर्थन मिला है। यदि हम मास-दर-मास की वृद्धि को देखे तो औद्योगिक गतिविधियों की संख्या में गिरावट दिखती है।"
श्री राठी ने कहा कि विनिर्माण पीएमआई, जीएसटी संग्रह आदि जैसे शुरुआती उच्च आवृत्ति वाले आंकड़ों में झलकी शक्ति अभी तक औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि का रूप नहीं ले सकी है। उन्होंने कहा, "स्पष्ट रूप से, बिजली को छोड़कर, अप्रैल 2022 में औद्योगिक उत्पादन मोटे तौर पर नरम रहा।”
उपयोग-आधारित वर्गीकरण के अनुसार, प्राथमिक वस्तुओं के खंड में अप्रैल में 14.7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि पूंजीगत सामान खंड में 14.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। माध्यमिक वस्तु वर्ग में अप्रैल में 7.6 फीसदी का विस्तार हुआ।
अवसंरचना/निर्माण, टिकाऊ उपभोक्ता समान और रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान उद्योगों में अप्रैल, 2022 के दौरान क्रमश: 3.8 फीसदी, 8.5 फीसदी और 0.3 फीसदी की वृद्धि हुई।...////...