श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने की 'माईश्नाइडर आईटी पार्टनर प्रोग्राम' की शुरुआत
09-Jun-2022 11:32 PM 6424
नयी दिल्ली, 09 जून (AGENCY) ऊर्जा प्रबंधन और स्वचालन के क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन पर कार्य करने वाली कंपनी श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने गुरुवार को माईश्नाइडर पार्टनर प्रोग्राम की शुरुआत की। श्नाइडर इलेक्ट्रिक का यह कार्यक्रम सहयोगियों के विकास के लिए सरल, उन्नत और एक सहयोगात्मक दृष्टिकोण प्रदान करेगा। यह कार्यक्रम अलग-अलग व्यापार के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ सहयोगियों को सूचना प्रौद्योगिकी के साथ बाजार में एक रणनीतिक सलाहकार बनाएगा और उनको अपना व्यवसाय चुनने की अनुमति देगा। कंपनी में सिक्योर पावर डिवीजन के भारत और सार्क देशों के उपाध्यक्ष सचिन भल्ला ने कहा, “श्नाइडर इलेक्ट्रिक में हम यह मानते है कि तेजी के साथ जुड़ती हुई दुनिया में डेटा हमारी सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति है। हमारे सहयोगियों को अधिक लाभ और स्थिरता के लिए डेटा का लाभ उठाने में सहायता के लिए माईश्नाइडर आईटी पार्टनर प्रोग्राम ऐसी कई सक्षम तकनीकों में से एक है।” उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हमारे सूचना प्रौद्योगिकी सामाधान भविष्य में इस क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र को नए आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस कार्यक्रम में हमारे सहयोगी इस क्षेत्र की नवीनतम जानकारियों से अवगत रहने के साथ-साथ आठ गुना मुनाफा कमा सकते हैं। श्री भल्ला ने कहा कि श्नाइडर इलेक्ट्रिक के आईटी कार्यक्रम के सदस्यों ने पिछले दस वर्षों में इलेक्ट्रिक और इसके प्रमुख ब्रांड एपीसी से कई प्रकार के छूट, उपकरण और नए ऑफर्स समेत कई लाभ प्राप्त किए हैं। कंपनी ने कहा कि आईटी का दायरा लगातार बढ़ रहा है और श्नाइडर इलेक्ट्रनिक का यह आईटी पार्टनर प्रोग्राम सहयोगियों को अधिक समय तक अपने व्यापार को विकसित करने का एक गतिशील पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^