18-Dec-2021 11:14 PM
8830
मुंगेली 18 दिसम्बर(AGENCY)छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बाबा गुरू घासीदास जी का संदेश आज भी प्रासंगिक है।उनके बताये सत्य, अहिंसा, भाईचारा, बंधुत्व, समानता और सद्भाव जैसे मार्गों पर चलकर राज्य तीव्र गति से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
श्री बघेल आज लोरमी के लालपुर धाम में आज बाबा गुरू घासीदास जयंती (गुरू पर्व) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना संकट काल के दौरान प्रवासी श्रमिक बड़ी कठिनाईयों का सामना करते हुए सड़क और अन्य मार्गों से आ रहे थे। ऐसे समय में जनप्रतिनिधियों, जिला और पुलिस प्रशासन, सामाजिक संगठन और मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकताओं सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके लिए भोजन, पानी, दवाई आदि की व्यवस्था की गई। यह सब बाबा गुरू घासीदास के आशीर्वाद से ही संभव हो सका।
उन्होने कहा कि प्रदेश के हर परिवार आर्थिक रूप से सम्पन्न हो। उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिले। इसके लिए प्रदेश में सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बड़ी मात्रा में धान का उत्पादन हुआ है। अब तक 28 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बारदाना की कमी को देखते हुए किसानों के बारदानों में धान खरीदी करने का निर्णय लिया गया है। किसानों के बारदानों से धान खरीदने पर उन्हें प्रति बारदाने 25 रूपये के मान से राशि दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत गो-पालकों और चरवाहों से गोबर की खरीदी की जा रही है। गो-पालकों और चरवाहों के बैंक खाते में अब तक 108 करोड़ रूपये दिये गये है।
श्री बघेल ने कहा कि प्रदेश में राजीव गांधी किसान न्याय योजना जैसे अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के संचालन से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुए है। यह बाबा की आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।श्री बघेल ने समाज के आस्था और विश्वास के प्रतीक जोड़ा जैतखाम की पूजा अर्चना की और लोगों की समृद्धि की कामना की।...////...